[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : कार से बस टच हुई तो महिला ड्राइवर से उलझी:नो पार्किंग में खड़ी थी कार; कंडक्टर से मशीन छीनने की कोशिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : कार से बस टच हुई तो महिला ड्राइवर से उलझी:नो पार्किंग में खड़ी थी कार; कंडक्टर से मशीन छीनने की कोशिश

कार से बस टच हुई तो महिला ड्राइवर से उलझी:नो पार्किंग में खड़ी थी कार; कंडक्टर से मशीन छीनने की कोशिश

झुंझुनूं : झुंझुनूं रोडवेज डिपो में एक महिला और बस ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद को वीडियो सामने आया है। जिसमें महिला के द्वारा रोडवेज बस चालक के साथ छीना छपटी कर मारपीट करने की कोशिश की जा रही है। विवाद बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची।

दोनों में समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया। दरअसल महिला शुक्रवार सुबह 11 बजे झुंझुनूं रोडवेज डिपो में एक युवक के साथ आई थी। इस दौरान महिला के साथ आए युवक ने कार को नो पार्किंग में खड़ा कर दिया। इसके बाद एक बस ने डिपो परिसर में प्रवेश किया।

जहां बस नो पार्किंग में खडी कार से टच हो गई। इस बात को लेकर महिला ने बस ड्राइवर से झगड़ना शुरू कर दिया। बातों ही बातों में दोनों बहस हो गई। इसके बाद महिला ने बस ड्राइवर से छीना छपटी कर मारपीट की कोशिश की।

बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बीच महिला ने कंडक्टर से टिकट मशीन को छीनने की कोशिश भी की। सूत्रों मिली खबर के अनुसार महिला ने बस ड्राइवर के साथ चप्पल से भी मारपीट की है। इस सारा घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रोडवेज डिपो में एक युवक के साथ पांच सात लोगों की ओर से जमकर मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। आपको बता दे कि रोडवेज डिपो में पार्किंग को लेकर आए दिन झगडे होते हैं।

Related Articles