26 लाख ऐंठने वाले तांत्रिक का दामाद गिरफ्तार:टोने-टोटके से परिवार को खत्म करने की दी थी धमकी, अंबामाता थाना पुलिस की कार्रवाई
26 लाख ऐंठने वाले तांत्रिक का दामाद गिरफ्तार:टोने-टोटके से परिवार को खत्म करने की दी थी धमकी, अंबामाता थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर : उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने तंत्र विद्या का डर दिखा और डरा-धमकाकर 26 लाख रुपए ऐंठने वाले तांत्रिक के सहयोगी दामाद को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी तांत्रिक के सहयोगी दामाद वगत नाथ पिता भंवरनाथ निवासी रेतरेला बस्ती सादड़ी जिला पाली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता लगा कि आरोपी दामाद ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर प्रार्थी को तांत्रिक विद्या का डर दिखाया। साथ ही उसे डरा-धमकाकर रुपए वसूल किए। थानाधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को प्रार्थी हीरालाल पिता रामलाल तेली ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें बताया था कि उसके एकलव्य कॉलोनी स्थित गोदाम पर वर्ष 2023 में नारायण नाम का एक व्यक्ति आया।
उसने कहा कि उसे एक सामाजिक कार्यक्रम करना है। उसके लिए गोदाम के में खाना बनवाना चाहता है। इस तरह मोबाइल नंबर लेकर चला गया। कुछ दिन बाद नारायण ने प्रार्थी हीरालाल को कॉल किया और बोला कि आपका व्यवसाय बहुत अच्छा फैला हुआ है लेकिन आपके काम में थोड़ी रुकावट आ रही है। जिसको वह दूर कर देगा।
प्रार्थी ने इसके लिए मना किया तो आरोपी फोन पर उसके टोने-टोटके से उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगा। ऐसे में प्रार्थी ने तंत्र-मंत्र के नाम पर आॅनलाइन 26 लाख रुपए हड़प लिए गए। इसके बाद आरोपी ने खुद का मोबाइल नंबर और बैंक खाता बंद कर दिया और फरार हो गया। इसके बाद प्रार्थी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।