महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय का किया निरीक्षण
महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय का किया निरीक्षण

सीकर : जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने मंगलवार को ब्लॉक दांतारामगढ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाचरियावास, दांता रामगढ़ में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2024_25 के आवंटित लक्ष्य, कार्य योजना एवं महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय का निरीक्षण किया। सीबीईओ दांतारामगढ़ हेमाराम बलाई से ब्लॉक को आवंटित कुल 3 हजार 200 लर्नर्स का सर्वे ,डाटा अपलोड ग्रीष्मावकाश से पूर्व करने के बारे में निदेशक साक्षरता एवं सतत् शिक्षा के निर्देशों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मोतीलाल स्वामी, अलका ढाका, सुरेश कुमार वर्मा, सूचना सहायक मुकेश कुमार, ब्लॉक समन्वयक अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे।