बाकरा में पाला सकलाय दादा का वार्षिक मेला व रात्रि जागरण 3 को
बाकरा में पाला सकलाय दादा का वार्षिक मेला व रात्रि जागरण 3 को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के बाकरा में 3 मई को पाला सकलाय दादा का वार्षिक मेला व रात्रि जागरण कार्यक्रम होगा। मेले के दौरान कई आकर्षक कार्यक्रम व कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। पूर्व सरपंच सतीश खीचड़ ने बताया कि गांव के लोक देवता पाला सकलाय दादा की 647वीं वर्षगांठ पर विशाल मेले और रात्रि जागरण का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश की प्रसिद्ध गायिका कमली सपेरा, गायिका व डांसर शालू राठौड़, गायिका पूजा शर्मा, डांसर निशा कुमावत व पूनम पंजाबी की प्रस्तुतियां होगी।

इसके साथ ही गायक मामराज अग्रवाल, विनोद सैनी, भजन गायक विजेंद्र भार्गव की भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे। पूर्व सरपंच ने बताया कि बंटी तिलकधारी, सोनिया इशू व टीम की ओर से बाहुबली झांकियों की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। इनमें भी भगवान गणेश व हनुमानजी की बाहुबली झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। खीचड़ ने बताया कि मेले के दूसरे दिन 4 मई को कुश्ती प्रतियोगिता दंगल का आयोजन होगा। इसमें विजेता पहलवान को 11 हजार व दूसरे विजेता का 5100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ये प्रतियोगिता दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी। मेले की तैयारियों को लेकर सुरेश खीचड़, राजेन्द्र खीचड़ समेत ग्रामीण जुटे हुए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921875


