[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बॉलीवुड : 27 साल बाद सिनेमा हॉल में दोबारा लगी DDLJ:फैंस ने लुटाया प्यार, फिल्म ने एक दिन में किया 23 लाख का कलेक्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiबॉलीवुडब्रेकिंग न्यूज़

बॉलीवुड : 27 साल बाद सिनेमा हॉल में दोबारा लगी DDLJ:फैंस ने लुटाया प्यार, फिल्म ने एक दिन में किया 23 लाख का कलेक्शन

27 साल बाद सिनेमा हॉल में दोबारा लगी DDLJ:फैंस ने लुटाया प्यार, फिल्म ने एक दिन में किया 23 लाख का कलेक्शन

बॉलीवुड : साल 1995 में आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म DDLJ का क्रेज आज भी बरकरार है। यही वजह थी किंग खान के 57वें बर्थडे पर फिल्म मेकर्स ने DDLJ को थिएटर्स में दोबारा दिखाने का फैसला लिया है। भले ही फिल्म को देश भर में बेहद कम स्क्रीन्स मिली हों, लेकिन इसके बावजूद 2 नवंबर को फिल्म को ऑडियंस से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने महज 1 दिन में ही 23 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।

कम स्क्रीन्स के बावजूद फिल्म ने किया कमाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को बॉक्सऑफिस पर बेहद कम स्क्रीन्स मिली थी। इसके बावजूद पीवीआर में फिल्म ने 13.10 लाख, INOX पर 5.54 लाख और सिनेपोलिस में 4.40 लाख की कमाई की है। सोशल मीडिया पर कई एसआरके फैंस ने DDLJ देखते हुए थिएटर की फोटो शेयर की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2 नवंबर को लगभग 23,000 लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे। शाहरुख के बर्थडे के मौके पर फिल्म को महज 112 रुपए में दिखाया जा रहा था। देश भर में फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल रहे। फिल्म को आज यानी बृहस्पतिवार को भी दिखाया जाएगा, हालांकि कल के मुकाबले आज फिल्म को कम स्क्रीन्स मिलेंगी।

25 साल में DDLJ फिल्म का टोटल कलेक्शन

साल 1995 में DDLJ रिलीज हुई थी। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस वक्त 89 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओवरसीज 13.5 करोड़ की कमाई की थी। साल का आखिर आते-आते फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।1996 में भी दर्शकों के बीच DDLJ का क्रेज बरकरार रहा, शाहरुख और काजोल की जोड़ी एवरग्रीन फेवरेट जोड़ियों में से एक हो गई। 2 साल में फिल्म ने 200 करोड़ कमा लिए। उस दौर में यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई। 2020 आते-आते देश भर में फिल्म ने 455 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। साल 2020 में फिल्म का टोटल कलेक्शन 524 करोड़ से ज्यादा का हो गया। 1995 से लेकर अब तक फिल्म ने कुल 27 साल पूरे कर लिए हैं, सालों बाद भी ऑडियंस के बीच फिल्म के चाहने वालों की संख्या कम नहीं हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर दिखा किंग खान का स्टारडम

ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो शाहरुख के स्टारडम की वजह से रिलीज के इतने सालों बाद भी फिल्म का जादू फैंस के सिर पर चढ़ा हुआ है। एसआरके फैंस अगले साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि साल 2023 में शाहरुख की तीन बड़ी फिल्में आने वाली हैं। बर्थडे के मौके पर 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे देखकर ऑडियंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गई है। जनवरी में किंग खान स्पाई थ्रिलर पठान में नजर आएंगे, वहीं जून में उनकी मच अवेटेड फिल्म जवान रिलीज होगी। साल के आखिर में एसआरके राजकुमार हिरानी की फिल्म धुनकी में धमाल मचाते नजर आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *