जयपुर के किन्नर से सीकर में निर्भया जैसी दरिंदगी:मारपीट कर सड़क किनारे फेंका; हालत गंभीर, आरोप- युवक ने सगाई होने के बाद छोड़ा
जयपुर के किन्नर से सीकर में निर्भया जैसी दरिंदगी:मारपीट कर सड़क किनारे फेंका; हालत गंभीर, आरोप- युवक ने सगाई होने के बाद छोड़ा

सीकर : जयपुर के किन्नर के साथ सीकर में निर्भया जैसी दरिंदगी सामने आई है। मारपीट कर उसे नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया। उसके प्राइवेट पार्ट के साथ भी छेड़छाड़ की गई। गंभीर हालत में किन्नर को सीकर के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामला श्रीमाधोपुर का सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे का है। पुलिस ने एक युवक को राउंडअप कर लिया है।
थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि किन्नर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला है। वह महरौली में अरनिया-मूंडरु रोड पर जोहड़ के पास बेहोश मिला। उसे श्रीमाधोपुर सीएचसी में लेकर गए, जहां से सीकर रेफर कर दिया। उसके शरीर पर चोट के निशान है। बयानों के आधार पर महरौली के पास रहने वाले सचिन बलाई (18) को राउंड अप किया गया है। पूछताछ में युवक ने कबूल किया है कि उसका किन्नर से संबंध था।

किन्नर का आरोप फिजिकल रिलेशन बनाकर जोहड़ में फेंका
किन्नर ने अपने बयान में बताया कि सचिन को उसने आईफोन दिलाया था और शादी का झांसा देकर करीब 8 लाख रुपए उससे ऐंठे थे। अब शादी करने से मना कर रहा है। रुपए वापस लेने के लिए महरौली में सचिन के घर गई थी। कहासुनी के बाद आरोपी और उसके परिजनों ने मिलकर मारपीट की। इसके बाद सचिन ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और बेहोशी की हालत में फेंक दिया।

आठ लाख रुपए ऐंठने का आरोप
सचिन करीब दो साल से सिंधी कैंप पर प्राइवेट ट्रेवल्स के लिए काउंटर पर टिकट काटने का काम रहा था। किन्नर और सचिन की मुलाकात मई 2023 को हुई थी। किन्नर को शादी का झांसा देकर आईफोन खरीदने, मां का ऑपरेशन करवाने, सट्टे में पैसे हारने के बहाने से अलग-अलग बार में आठ लाख रुपए ले लिए।
शादी करने पर ये कहते हुए मना कर दिया कि माता-पिता राजी नहीं है। सचिन ने 4 महीने पहले सगाई होने के बाद किन्नर से दूरी बनाना शुरू कर दिया। किन्नर ने 8 जनवरी 2024 को शादी का झांसा देकर आठ लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी।

महरौली निवासी रणवीर यादव ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे घर से करीब 200 मीटर दूर जोहड़ में गया था। जहां नग्न अवस्था में किन्नर पड़ा था। घर से लाकर उसे चुनरी ओढ़ाई। फिर पुलिस को सूचना दी।किन्नर को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
गंभीर हालत में हायर सेंटर सीकर रेफर
श्रीमाधोपुर सीएचसी के डॉ.निर्मल शर्मा ने बताया कि किन्नर को हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में लाया गया था। उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी का टुकड़ा मिला। हॉस्पिटल में लाने के समय पर वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर सीकर के लिए रेफर किया है।

युवक के घर जाकर किया था हंगामा
DSP उमेश गुप्ता ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है। उसने बताया है कि किन्नर ने रविवार दिन में उसके घर पर आकर शादी का दबाव बनाया और हंगामा किया। देर शाम वापस घर आकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों और किन्नर के बीच मारपीट हो गई। चेहरे पर चोट आने के बाद किन्नर वापस चल गया।
युवक ने किन्नर के कपड़े उतारने और प्राइवेट पार्ट में चोट लगने की बात को झूठा बताया। इसकी उसे जानकारी नहीं है। नीमकाथाना ASP गिरधारीलाल लाल शर्मा ने बताया कि किन्नर ने पहले भी सिंधी कैंप थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रुपए के लेन-देन का भी मामला था, जिसमें जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया था।