नवलगढ : 66 वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू:सरस्वती स्कूल ने जीता पहला मैच, खेलों को खेल की भावना से खेलने का किया आह्वान
66 वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू:सरस्वती स्कूल ने जीता पहला मैच, खेलों को खेल की भावना से खेलने का किया आह्वान
नवलगढ : बलवंतपुरा के शहीद भगतसिंह खेल स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को 66वीं ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिप सदस्य बीरबलसिंह गोदारा ने की। मुख्य अतिथि सीबीईओ अशोक शर्मा थे। हेमंत दाधीच व पंचायत समिति सदस्य सुभाष लांबा, ओमप्रकाश कालेर, रमेश कुमार, संदीप कुमार, पूर्णमल यादव व नरेंद्र महण विशिष्ट अतिथि थे।
इस दौरान प्रधानाचार्य हेमंत दाधीच ने स्वागत भाषण दिया। सीबीईओ अशोक शर्मा ने झंडारोहण किया तथा प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। बीरबलसिंह गोदारा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। संचालन विनोद कुमार यादव व ओम प्रकाश ने किया। उद्घाटन मैच 19 वर्षीय छात्र सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल के बीच हुआ है, जिसमें सरस्वती स्कूल की टीम 28 रन से विजेता रही।