[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बहादुरी की पहचान है सैनिक व वीरांगनाएं इनका सम्मान जरूरी-ज़ाकिर झुंझुनूंवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

बहादुरी की पहचान है सैनिक व वीरांगनाएं इनका सम्मान जरूरी-ज़ाकिर झुंझुनूंवाला

दिनवा में जनहित एकता समिति ने किया वीरांगनाओ व पूर्व सैनिकों का सम्मान

मंडावा : दिनवा में देश पर शहादत देने वाले वीर बहादुरों की वीरांगनाओ व पूर्व सैनिकों का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर शहीद स्मारक दिनवा पर आज जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला के मुख्यातिथि में वीरांगनाओ एव पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया इस अवसर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि हमारा धर्म बनता हैं कि हम भारतवासियों के लिये सीमाओं पर जाकर बलिदान देने वाले वीर बहादुरों की वीरांगनाओ एव पूर्व सैनिकों का समाज के लोगो को देवी देवताओं की तरह सम्मान करना चाहिए क्योंकि की यही वो देश की लक्ष्मीबाई व महाराणा प्रताप हैं जो अपने बेटों भाइयों एव मांग के सिन्दूरो को सीमाओ पर हँसी खुशी के साथ भेजते हैं और अपने भविष्य की परवाह नही करते हुवे अपने जवान लाड़लो को भारत की सीमाओं की सुरक्षा करने का हौशला देते हैं तभी तो कहते है कि बहादुरी की पहचान हैं वीरांगनाएं इसलिए देशसेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाली वीरांगनाओ का सम्मान होना जरूरी हैं।

सम्मान समारोह के अवसर पर ऑक्सफ़ोर्ड अस्पताल झुंझुनूं के एरिया मैनेजर राजपाल सिंह चारण ने बताया कि सैनिकों व वीरांगनाओ के सम्मान में आज शहीद मुखराम बुडानिया एव शहीद धर्मवीर सिंह रा.उ.मा.विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी तरह की जांच करते हुवे मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध करवाई गई एव प्राथमिक उपचार किया गया।

दिनवा सरपंच इन्द्राज बुडानिया की अध्यक्षता में इन शहीदों की वीरांगनाओ व परिवारजनों का माला व शॉल पहनाकर सम्मान किया। शहीद गनर नारायण सिंह, शहीद मदन सिंह, शहीद लांस नायक हनुमान सिंह, शहीद सवाई सिंह, शहीद भवँर सिंह, शहीद मुखराम बुडानिया, शहीद धर्मवीर सिंह, शहीद सूरज भगवान बुडानिया, शहीद राहुल जांगिड़ के परिवारजनों छगन कँवर, उछब कँवर, राजेश कँवर, प्रियंका बुडानिया, गेंन कँवर, सुभाष जांगिड़ का सम्मान किया गया।

समारोह में इन पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया पूर्व सरपंच कप्तान मदन सिंह शेखावत, कप्तान सुरेंद्र सिंह शेखावत, नायक गुलाब सिंह, नायक लक्ष्मण सिंह, हवलदार समुन्द्र सिंह, सूबेदार शिवदयाल सिंह, सूबे लादू सिंह, सुबे भीमसिंह, सुबे हड़मान सिंह, खेमसिंह शेखावत, पर्वत सिंह, उम्मेद सिंह, शिवदयाल सिंह, शंकर सिंह, छगन सिंह, बहादुर सिंह, हवलदार लादू सिंह, इंद्रपाल सिंह, सलाब सिंह सहित सभी का सम्मान डॉ असलम खान, डॉ अमित पहलवान, डॉ आज़म लालपुरिया, डॉ इक़रार खान, रमेश बुन्देला, सन्दीप कुमार, हवलदार विजय सिंह, सिरोंज खान सहित सभी मौजूद रहे।

Related Articles