सादुलपुर में पिकअप जीप पलटी:लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर बचाया, खराब सड़क को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
सादुलपुर में पिकअप जीप पलटी:लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर बचाया, खराब सड़क को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

सादुलपुर : सादुलपुर में हिसार सड़क मार्ग पर एक स्कूल के सामने गड्ढें में तब्दील हो रही सड़क पक पर पशु चारे से भरी पिकअप पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जीप के ड्राइवर को बचा लिया। मगर आए दिन दो रहे हादसे के विरोध में सड़क जाम कर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पिकअप जीप की स्पीड कम थी। इसकी वजह से हादसा होते-होते टल गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया-शनिवार दोपहर पशु चारे से भरी पिकअप जीप अंबेडकर सर्किल की ओर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही जीप लॉर्ड्स स्कूल के पास पहुंची तो वहां जीप का एक्सल टूट गया और पिकअप पलट गई।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य जगदीश सहारण, अनिल साहरण, कृष्ण सांगवान, सतीश बरबड़, जयप्रकाश, सुरेश कुमार मेघवाल,अनिल कोठारी, सुनील साहरण,सुनील कोठारी, कृष्णा पूनिया अमित शर्मा ,अनूप पूनिया समेत कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।