पांचवी बोर्ड परीक्षा 30 से:ढाई घंटे का समय मिलेगा, 31 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे
पांचवी बोर्ड परीक्षा 30 से:ढाई घंटे का समय मिलेगा, 31 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे

झुंझुनूं : पांचवी बोर्ड की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी। झुंझुनूं में 31 हजार 844 विद्यार्थी एग्जाम देंगे। विद्यार्थियों को ढ़ाई घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा का टाइम टेबल सुबह 8 से 10.30 बजे तक रहेगा। परीक्षा में कोई अंतराल नही रहेगा। परीक्षा के लिए 24 अप्रैल को संस्था प्रधानों को प्रश्नपत्रों का वितरण कर इन्हें नजदीक के थानों में रखवाया है। इस बार परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर बुकलेट में ही लिखने होंगे। वैकल्पिक प्रश्नों के साथ अति लघुत्तरात्मक प्रश्नों के उत्तर नीचे ही दिए गए स्थान में देने होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं बोर्ड के प्रवेश पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों को अपने स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा। पांचवीं बोर्ड के प्रवेश पत्र विद्यार्थी खुद डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। संबंधित संस्था प्रधानों द्वारा अपने विद्यालय के लॉगिन आईडी से डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे। इसके लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा ने सभी संस्था प्रधानों को विद्यालय लॉगिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए हैं। 367 परीक्षा केंद्र बनाए परीक्षा के लिए पूरे जिले में 367 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। पूरे जिले में 31 हजार 844 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे । इनमें सरकारी स्कूल के 10 हजार 656 तथा प्राइवेट स्कूल के 21 हजार 188 विद्यार्थी शामिल है। परीक्षा के लिए चार उड़नदस्ते गठित किए गए है। वही संग्रहण व मूल्याकंन के लिए 19 केंद्र स्थापित किए है।