[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू : नौफिल-मुस्कान ने बिना दहेज विवाह कर पेश की अनुकरणीय मिसाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू : नौफिल-मुस्कान ने बिना दहेज विवाह कर पेश की अनुकरणीय मिसाल

फतेहपुर के दूल्हे नौफिल ने रतननगर की मुस्कान से बिना दहेज किया विवाह, पहले भी तीन लड़कों की बिना दहेज लिए शादी कर चुके हैं दूल्हे के पिता रशीद कुरैशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

चूरू : रतननगर के हीरावत पैलेस में मंगलवार रात हुए समारोह में फतेहपुर के दूल्हे नौफिल ने रतननगर की मुस्कान से बिना दहेज विवाह कर समाज के सामने एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है। समारोह में शामिल हुए लोगों ने इस अनुकरणीय कार्य के लिए वर-वधू पक्ष की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि फतेहपुर के मोहम्मद रशीद कुरैशी के बेटै नौफिल का विवाह मंगलवार रात्रि को रतननगर के मुबारिक अली भाटी की पुत्राी मुस्कान के साथ संपन्न हुआ। यह भी गौरतलब है कि मो. रशीद कुरैशी इससे पूर्व भी अपने तीन लड़कों की शादी बिना दहेज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि दहेज समाज के लिए एक अभिशाप है और समाज में सक्षम एवं प्रभावी लोगों को इससे मुक्ति के लिए पहल करनी चाहिए।

समारोह में शामिल हुई रतननगर पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर ने दहेज नहीं लेने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में एक बुराई है, जिसके अंत के लिए हमें आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा के कारण समाज में अनेक कुरीतियों एवं बुराइयों की शुरुआत हुई और आज भी बालिका के जन्म पर अनेक लोग चिंतित हो जाते हैं।

चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने कहा कि आज समाज में बालक-बालिका में भेद नहीं रह गया है। जो पैसा हम दहेज में खर्च करते हैं, वहीं पैसा यदि बच्चों की पढाई-लिखाई और उन्हें योग्य बनाने में खर्च करें तो एक बेहतरीन भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।

इस दौरान चूरू जिला वक्फ कमेटी के सरपरस्त जमील चौहान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय आदि ने भी बिना दहेज शादी के लिए लिए दोनों पक्षों की सराहना की। समारोह में शब्बीर हुसैन, हाजी मुस्लिम, मोहम्मद रफीक नासिक, मोहम्मद इकबाल थाना, मो. फारूख, अब्दुल करीम, निसार अहमद राही, इदरीश राज खत्राी, मो. इस्माइल, मो. नदीम, मो. समीर, मो. रियाज अहमद, हाजी इराक हुसैन, रजा अली, मंजूर अली, लियाकत अली, तैयब अली, एडवोकेट अब्दुल गफ्फार, शमशेर अली, बिलाल कुरैशी, डॉ अमजद अली, मजीद खान, निसार खान, असलम भाटी, डॉ आवेश अली, पूर्व पार्षद रमजान खान ,सुभाष हीरावत,अब्दुल जब्बार, जमील अहमद झुंझुनूं, इरफान अली सहित पूना, थाना, मुंबई (महाराष्ट्र) समेत प्रदेश भर से खास मेहमान शामिल हुए।

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, पूर्व मंत्री अश्क अली टाक, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ,पूर्व मंत्री हमीदा बेग़म समेत विभिन्न विशिष्ट व्यक्तियों ने भी विवाह के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बिना दहेज विवाह किए जाने पर दोनों पक्षों को साधुवाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *