[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपरवाटी : AIMIM पार्टी जिला झुंझुनूं का सदस्यता अभियान जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

उदयपरवाटी : AIMIM पार्टी जिला झुंझुनूं का सदस्यता अभियान जारी

AIMIM पार्टी ने जिला झुंझुनूं की विधानसभा उदयपुरवाटी में सदस्यता अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

उदयपरवाटी : AIMIM पार्टी ने जिला झुंझुनूं की विधानसभा उदयपुरवाटी में सदस्यता अभियान को आगे बढ़ा ते हुए शुरुआत की। इस दौरान पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व समाजसेवी मोहम्मद जुबेर कुरैशी के नेतृत्व में की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्य के बारे में अवगत कराया गया। जुबैर कुरैशी ने कहा इस पार्टी के कार्यकर्ता ही उसकी ताकत है। पार्टी में सभी कार्यकर्ता समान है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। कुरैशी ने पार्टी से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को जोड़ने के आह्वान किया। पिछले गुरुवार को पार्टी का सदस्य अभियान के दौरान प्रदेश प्रभारी, एडवोकेट जावेद खान ने जनवरी 2023 में पार्टी चीफ़ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की झुंझुनूं में विशाल जनसभा होने के संकेत दिए थे, उन्होंने सभा को लेकर कार्यकर्ताओ से तैयारी की बात कही थी। एडवोकेट जावेद अली खान के दिशानिर्देश पर ही इस अभियान को जल्द से जल्द पुरा करने का काम किया जा रहा है। पिछले गुरुवार को एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पार्टी के सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता जुबैर कुरैशी ने, समाज सेवी युवा सक्रिय कार्यकर्ता, समीर कुरैशी, गुढा पोख, उदयपुरवाटी से डॉ. लियाकत कुरैशी, सोयब ,मो. इदरीस कुरैशी, जुबैर बारुदगर, शाहरुख खान, सब्बीर मंसुरी, इमरान, को एआईएमआईएम की सदस्यता दिलाकर पार्टी जॉइन करवाई गई। बैठक के दौरान मो.समीर कुरैशी और डॉ लियाकत कुरैशी ने कहा की एआईएमआईएम ने हमेशा गरीबों मजलूम का साथ दिया। पार्टी का मक़सद हर वर्ग,धर्म जाति को साथ लेकर चलना है। देश में बढ़ती धर्म जातिवाद की राजनीति व नफरत को खत्म कर देश को विकासशील देश बनाना है। इस दौरान बैठक में साथ रहे पार्टी के लिए जिले भर में काम कर रहे सक्रिय कार्यकर्ता हाफिज जक्की, नासिर खोखर, इदरीस चोपदार, अनीस दांनका, साबिर कुरैशी,अकरम खोखर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *