[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धर्मशाला गांव में अज्ञात कुत्तों द्वारा चार बकरियों को बनाया शिकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

धर्मशाला गांव में अज्ञात कुत्तों द्वारा चार बकरियों को बनाया शिकार

धर्मशाला गांव में अज्ञात कुत्तों द्वारा चार बकरियों को बनाया शिकार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी

बेरी : धर्मशाला गांव निवासी गोपी राम मूड के घर के पास बने बकरियों के बाडे में अज्ञात कुत्तों द्वारा चार बकरियों का शिकार किया। घर पर खूँटे से बंदी बकरियां पर कुत्तों ने इतना घातक वार किया की दो बकरियां मौके पर ही मर चुकी बाकी दो बकरियां घायल अवस्था में है। गत रात उनके घर के पास बने बाड़े में अज्ञात कुत्ते घुसे और उनका शिकार किया। जब तक घर वाले उठकर आए तब तक दो बकरियों को तो मर चुके थे। दो बकरियों का घायल अवस्था में मिली क्षेत्र के सभी किसानों से आग्रह है रात के समय में अपने पशुधन का ध्यान रखें दो-तीन दिन से लगातार कुत्ते जगह-जगह कहीं किसी व्यक्ति वार करते हैं तो कहीं बकरियों पर। गोपी राम मूड ने बताया इस समय विशेष कर अपने पशुधन का ध्यान रखें ताकि इन आवारा कुत्तों से बचाया जा सके यह आवारा कुत्ते इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं।

 

Related Articles