रतनगढ़ : पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में 12 साल से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा। पुलिस के अनुसार आर्म्स एक्ट मामले में फरार आरोपी पप्पूराम (55) पुत्र शंकरलाल सांसी निवासी बलंबा, रोहतक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया और उसके बाद आरोपी पर चार हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।