जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी के शनि मंदिर में बनी पानी की टंकी तोड़ने पर ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया है। गुरुवार को नगरपालिका व पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर टंकी तोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए है।
पालिका ईओ रिषि देव ओला ने बताया कि कस्बे के शनि मंदिर के पास भामाशाह की ओर से सार्वजनिक चौक में आमजन के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। जिसका उपयोग मंदिर में आने वाले लोगों द्वारा किया जाता था। इस दौरान आसपास के लोगों ने मौखिक व लिखित रूप से नगरपालिका में शिकायत दी कि कुछ लोगों ने मंदिर के पास बनी पानी की टंकी को तोड़ दिया तथा निर्माण कार्य करना चाहते है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए निर्माण कार्य को बंद कर दिया। इस दौरान मौके पर जाकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि यह जगह सार्वजनिक चौक के रूप में दर्ज है तथा इसमें पानी की टंकी व पशुओं के पानी पीने के लिए खेल्ल बनी हुई थी। इस दौरान कोषाध्यक्ष से बात कर निर्माण कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए है तथा ग्रामीणों की शिकायत पर पानी की टंकी तोड़ने वालों के खिलाफ मामले की जांच के बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
ग्रामीण गौतम मेहरा ने बताया कि मंदिर के पास बनी पानी की टंकी का आमजन के हित में उपयोग होता था, लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पानी की टंकी को तोड़कर दुकानों का निर्माण करना चाहते है। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण विरोध में आ गए तथा पानी की टंकी तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। यदि इसके बावजूद भी पानी की टंकी तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर पालिका एसआई सुनील कुमार सैनी, एएसआई कैलाश चंद, गौतम मेहरा, प्रवीण कुमार, विकास सेन, मनोज कुमार, अशोक कुमावत, भंवरलाल, नरेश कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।