झुंझुनूं : अपहरण व बलात्कार में सहयोगी मां व बेटा गिरफ्तार:सीकर से किया गिरफ्तार, तीन महिने थे फरार
अपहरण व बलात्कार में सहयोगी मां व बेटा गिरफ्तार:सीकर से किया गिरफ्तार, तीन महिने थे फरार
झुंझुनूं : अपहरण व बलात्कार के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने त्रिसिंगिया थाना कुचामन जिला नागौर निवासी महेन्द्र उर्फ मोडूराम व प्रभाती देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को सीकर जिले के बढ़ाढर गांव के जोहड में बने डेरे से पकडा है। दोनों आरोपी इस मामले में तीन माह से फरार चल रहे थे।
काफी प्रयास के बाद पुलिस ने दोनों सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी पुलिस से छिपकर जोहड़े में बने डेरे में रह रहे थें।
इस संबंध में 03 जुलाई 2022 को सदर थाना इलाके एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें राजू पुत्र सांवताराम के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले जाने की शिकायत दी गई थी। उसके बाद पुलिस की ओर से 18 जुलाई को नाबालिग को बरामद कर लिया गया था।
मुख्य आरोपी को काफी प्रयास के बाद 21 जुलाई को नागौर जिले के त्रिसिंगिया इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था।
थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया की इस मामले में मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। काफी समय से दोनों की तलाश की जा रही थी। टीम की ओर से अलग अलग जगहों पर दबिश दी जा रही थी। इस दौरान दोनों की सीकर जिले के बढाढर गांव में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए दोनों आरोपी मुख्य आरोपी के भाई और मां है। दोनों ने नाबालिग के अपहरण में अपने बेटे का सहयोग किया था। उसे छुपाने के लिए जगह दी थी। इस दौरान सदर थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा, कांस्टेबल रमन लांबा, कुलदीप व महिला कांस्टेबल माया टीम में शामिल रहे।