खेतड़ी : अटल भू जल योजना के तहत भू जल विभाग, झुंझुनू में खेतड़ी ब्लॉक में जन जागरूकता पखवाड़ा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर के बीच मनाया जा रहा है
अटल भू जल योजना के तहत भू जल विभाग, झुंझुनू में खेतड़ी ब्लॉक में जन जागरूकता पखवाड़ा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर के बीच मनाया जा रहा है
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश मीणा
खेतड़ी : अटल भू जल योजना के तहत भू जल विभाग, झुंझुनू में खेतड़ी ब्लॉक में जन जागरूकता पखवाड़ा 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर के बीच मनाया जा रहा है। आज दिनांक 02.11.2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयल में छात्र-छात्राओं के द्वारा जन जागझकता रैली निकाल कर अटल भू जल योजना के बारे में ग्राम वासियों को जल की महत्ता के बारे में जागरूक किया। रैली को हरी झण्डी दिखाकर स्कूल प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने रवाना किया। रैली स्कूल प्रागण से लोयल मैन बाजार होते हुए स्कूल पहुँची। सहयोगी अध्यापक श्री गुलजारी लाल श्रीमती शकुंतला ने रैली में सहयोग किया। भू जल विभाग से आयोजित रैली का संचालन आई ई सी विषेषज्ञ अषोक कुमार भू जल विभाग, झुंझुनू ने किया। भू जल विभाग, झुंझुनू से पधारे हुए कृषि विषेषज्ञ विकास कुमार ने अटल भू जल योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली भू जल संरक्षण किया जाए। बूंद-बूंद पानी का संरक्षण किया जाए।