हाइटेंशन लाइन से तार चोरी:मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी किए गए तार बरामद किए, एक पिकअप जब्त की
हाइटेंशन लाइन से तार चोरी:मौके से एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी किए गए तार बरामद किए, एक पिकअप जब्त की

पचेरी कलां : झुंझुनूं की पचेरी कलां थाना पुलिस ने हाइटेंशन लाइन से बिजली के तार चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपए के कीमत के तार बरामद किए है। साथ ही वारदात के दौरान काम ली जा रही एक पिकअप भी जब्त की है। थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि सोमवार को देर रात 12 बजे के करीब राकेश निवासी इण्डाली हाल चालक ट्रांसरेल लाईटिंग लिमिटेड नारनौल ने सूचना दी की ग्राम सहड़ नदी में हाइटेंशन विद्युत लाइन से कुछ लोग तार चोर कर जा रहे है।
सूचना के बाद पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणां की सहायता से घेराबंदी कर ओमप्रकाश उर्फ औमी पुत्र सुरेश निवासी कामा, डीग को डिटेन कर लिया। वहीं कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। मौके पर चोरी किए तार व वारदात के दौरान काम ली जा रही एक पिकअप भी जब्त की है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से फरार हुए अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछताछ की जा रही है। अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है।