जयपुर में मेडिकल शॉप में चोरी:शटर ऊंचाकर घुसे बदमाश, गल्ले में रखे 70 हजार चुराए
जयपुर में मेडिकल शॉप में चोरी:शटर ऊंचाकर घुसे बदमाश, गल्ले में रखे 70 हजार चुराए

जयपुर : जयपुर में एक मेडिकल शॉप में चोरी का मामला सामने आया है। शटर ऊंचाकर बदमाश शॉप के अंदर घुसे। गल्ले का लॉक तोड़कर 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए। बजाज नगर थाना पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
SI फूलचंद ने बताया कि जगतपुरा निवासी संजीव वर्मा (44) ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बजाज नगर में उनकी नारायण मेडिकल के नाम से शॉप है। 21 अप्रैल की रात करीब 10 बजे रोज की तरह शॉप लॉक कर घर गए थे। पीछे से दो बदमाशों ने चोरी के लिए शॉप को निशाना बनाया। लोहे के नकब से शॉप के शटर को बीच से ऊंचाकर बदमाश अंदर घुसे।
गल्ले का लॉक तोड़कर उसमें रखे 70 हजार रुपए, चांदी की दो मूर्तियां व सिक्का चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह पड़ोसी मंदिर के पूजारी ने कॉल कर शॉप में चोरी की सूचना दी। शॉप पहुंचने पर सामान बिखरा मिला और गल्ले में रखे रुपए गायब थे। बजाज नगर थाना पुलिस ने सूचना पर सबूत जुटाए। वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगालने पर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश दिखाई दे रहे है।