85 सीएमएम, सीजेएम व एसीजेएम के तबादले:मांडवी राजवी जयपुर मेट्रो-II की नई सीएमएम, पूनाराम गोदारा को डूंगरपुर भेजा
85 सीएमएम, सीजेएम व एसीजेएम के तबादले:मांडवी राजवी जयपुर मेट्रो-II की नई सीएमएम, पूनाराम गोदारा को डूंगरपुर भेजा

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सीनियर सिविल जज कैडर में 85 सीएमएम, सीजेएम व एसीजेएम के ट्रांसफर किए हैं। इनमें जयपुर मेट्रो-द्वितीय के सीएमएम पद पर मांडवी राजवी को नियुक्त किया है, जबकि मौजूदा सीएमएम पूनाराम गोदारा का ट्रांसफर डूंगरपुर सीजेएम के पद पर किया है। मांडवी का ट्रांसफर जोधपुर मेट्रो से किया है।
वहीं जयपुर जिला सीजेएम गुंजन गोयल को सवाई माधोपुर, इकॉनोमिक ऑफेंस कोर्ट जयपुर, एसीएमएम अर्चना गुप्ता को सीजेएम अलवर, एसीएमएम अरुण जांगिड़ को जयपुर से रतनगढ़ लगाया है। एसीएमएम जयपुर मेट्रो-द्वितीय सिद्धार्थ शंकर को निवाई टोंक, एसीएमएम जयपुर मेट्रो-प्रथम विकास गजराज को सुजानगढ़, सत्यप्रकाश वैरागी को रायपुर भीलवाड़ा, प्रेम गढ़वाल को वल्लभगढ़ उदयपुर, बृजेश कुमार को रेंट ट्रिब्यूनल से कुम्हेर भरतपुर, हिमानी चतुर्वेदी को सांगानेर जयपुर से बयाना भरतपुर, चेतन कुमार गोयल को जयपुर की जेडीए कोर्ट से सवाई माधोपुर, प्रदीप कुमावत को सांगानेर जयपुर से खैरवाड़ा, उदयपुर, मनोज कुमार निमोरिया को पीसीपीएनडीटी कोर्ट जयपुर से मंडावर अलवर व विकास कुमार स्वामी को रेनवाल जयपुर से लक्ष्मणगढ़ सीकर ट्रांसफर किया है।