सीकर : गाड़ी चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार:नेछवा में भी घर के बाहर से चुराई थी पिकअप,एक आरोपी पर रेप,किडनैप का केस
गाड़ी चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार:नेछवा में भी घर के बाहर से चुराई थी पिकअप,एक आरोपी पर रेप,किडनैप का केस
सीकर : सीकर की सदर थाना पुलिस ने गाड़ी चोरी के मामले में फतेहपुर सब जेल से तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों ने इलाके में खेत के बाहर खड़ी एक गाड़ी चुरा ली थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
सदर थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि 7 अक्टूबर को सेवद बड़ी निवासी रामुराम ने रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने 6 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे के करीब अपने क्षेत्र के बाहर गाड़ी खड़ी की। जिसे कोई चुरा ले गया। पुलिस ने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू। जिसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए गए। कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों को आईडेंटिफाई किया गया।
इसके बाद तीन आरोपियों विक्रम सिंह (18), आईदान जाट (24) और अनिल कुमार (19) को फतेहपुर सब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिनसे गाड़ी की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि तीनों आरोपियों को सीकर की नेछवा पुलिस ने भी 16 अक्टूबर को घर के सामने खड़ी पिकअप चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल एक आरोपी आईदान पर नागौर जिले में अपहरण और पोक्सो का केस भी दर्ज है।