बिना कोचिंग यूपीएससी में पाई 930वीं रैंक
बिना कोचिंग यूपीएससी में पाई 930वीं रैंक

सीकर : रितु मीणा ने यूपीएससी परीक्षा में 930वी रैंक प्राप्त की है। रितु ने बिना कोचिंग के प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। रितु की माता प्रेमलता मीणा खिरोड़ गांव के भारूका बालिका विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। रितु सीकर के आरटीओ ऑफिस के पास की रहने वाली हैं। फिलहाल विदेश मंत्रालय में एएसओ के पद पर नियुक्त है।