नवलगढ़ : बदराना में रास्ते की रार, लोग परेशान:जोहड़ स्कूल की तरफ से तारबंदी हटाने की मांग, प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन; प्रशासन को जल्द हटाने का अल्टीमेटम
बदराना में रास्ते की रार, लोग परेशान:जोहड़ स्कूल की तरफ से तारबंदी हटाने की मांग, प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन; प्रशासन को जल्द हटाने का अल्टीमेटम
नवलगढ़ : नवलगढ़ के राजकीय विद्यालय बदराणा जोहड़ में जाने वाले रास्ते में तारबंदी कर अतिक्रमण हटाने के मामले में लोगों ने बुधवार को स्कूल के प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि यह आम रास्ता सालों पुराना है। यह एक मात्र रास्ता है जो गुमानी राम की ढ़ाणी, सेठ वाली ढ़ाणी, तेतरवालों की ढाणी, सरकारी अस्पताल, द्वारिका कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी और बाईपास राजकीय विद्यालय बदराणा से जोड़ता है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बदराणा जोहड़ में आने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे तारबंदी के बीच में से निकल कर स्कूल जाते है। इस बारे में 10 रोज पहले एसडीएम को भी इस बारे में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन एसडीएम ने कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर अनिल सैनी, बाबूलाल सैनी, जयप्रकाश सैनी, भूपेंद्र सैनी, सीताराम, मूलचंद मील, नरेन्द्र मील, प्रहलाद सैनी, राजकुमार सैनी, अमित सैन, प्रतापमल सैनी, केशर देवी, विमला देवी, बंटी सैनी, रमेश सैनी, प्रभाती देवी, सुभाष सैनी, हीरालाल सैनी, राकेश सैनी, कैलाश सैनी, संपत सैनी आदि मौजूद थे।