[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में दो व्यापारियों के साथ मारपीट:बदमाशों ने रुपये छीने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में दो व्यापारियों के साथ मारपीट:बदमाशों ने रुपये छीने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

नीमकाथाना में दो व्यापारियों के साथ मारपीट:बदमाशों ने रुपये छीने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के कोतवाली थाने के भडंग के मोहल्ले में मार्बल टाइल्स और ग्रेनाइट व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी के आगे बाइक लगाकर मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया। जाते समय बदमाशों ने 10 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की और फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

मामला शुक्रवार देर रात का है। घटना को लेकर छावनी व्यापार मंडल में शनिवार को आक्रोश देखने को मिला। व्यापार मंडल के सैकड़ों लोगों ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी अनुज डाल को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं डीएसपी अनुज डाल ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीड़ित व्यापारी अजय कुमावत ने बताया कि वह और उसका भाई मुकेश जिन्होंने मानसा मार्बल टाइल्स और ग्रेनाइट के नाम से गावड़ी मोड़ पर दुकान कर रखी है दोनों भाई दुकान बंद कर अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने गांव मावंडा जा रहे थे तभी भडंग के मोहल्ले छावनी के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर महेश और मुबारक आये उन्होंने पीड़ित की गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी। पीड़ित दोनों भाइयों के साथ मारपीट की। दोनो बदमाशों ने 18 हजार रुपये और सोने की चैन छीन ली।

भागते समय दोनों बदमाशों ने 10 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है इस दौरान पार्षद शाकिर अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल कुमावत, बिरजू कुमावत, महिपाल गुर्जर, रामेश्वर लाल, सुबोध जाट, फिरोज खान, पूरणमल सैनी, अयूब खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles