खेतड़ी में पोल से टकराकर पलटी पिकअप:ड्राइवर हुआ घायल, गांव वालों ने निकाला बाहर
खेतड़ी में पोल से टकराकर पलटी पिकअप:ड्राइवर हुआ घायल, गांव वालों ने निकाला बाहर

खेतड़ी : खेतड़ी के खरखड़ा के पास शनिवार दोपहर को एक पिकअप गाड़ी सड़क किनारे लगे पोल से टकराकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी ड्राइवर को हल्की चोंटे आई हैं। सड़क किनारे पोल हटाने को लेकर पहले भी ग्रामीण कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।
किसान नेता मूलचंद सैनी ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे एक पीकअप गाड़ी नानु वाली बावड़ी से बडाऊ की ओर जा रही थी। जब वह खरखड़ा के पास पंहुची तो सड़क किनारे पोल के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ी ड्राइवर को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कुछ समय पहले डबल सड़क का निर्माण करवाया गया था। इस दौरान सड़क चौड़ी होने पर पूर्व में लगे पोल को नहीं हटाया गया,जो अब सड़क किनारे होने के कारण हादसों को न्यौता दे रहे है। सड़क किनारे पोल लगे होने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके है। जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से थाने में होने वाली पुलिस अधिकारियों की जनसुनवाई में भी मुद्दा उठाया जा चुका है। सैनी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले बबाई पुलिस थाने में सीकर रेंज आईजी की जनसुनवाई के दौरान भी सड़क किनारे खड़े पोल से होने वाले हादसों को लेकर मुद्दा उठाया गया था। इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों को बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर हादसे रोकने के लिए सड़क किनारे खड़े पोल हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी प्रशासन व बिजली विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते सड़क किनारे खड़े पोल हादसों का कारण बन रहे है।
इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे खड़े पोल तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। हादसे के बाद पीकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना खेतड़ीनगर पुलिस को दी तो घटना के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे के दौरान पीकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,जिसे क्रेन की मदद से हटाया गया।