मतदान से वंचित कार्मिक अब पोस्टल बैलेट के माध्यम से दे सकेंगे अपना मत
20 से 25 अप्रैल तक जिला परिषद में बनेगा सुविधा केंद्र

झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव में जिन कार्मिकों ने अपने मताधिकार का उपयोग नही किया ह वे सुविधा केंद्र पर मत दे सकते ह। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों के सिविल व पुलिस कार्मिक जो झुंझुनू जिले में पद स्थापित है तथा गृह जिले के पुलिस कार्मिक जिन्होंने 12 फॉर्म की पूर्ति कर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु आवेदन किया है उनके पोस्टल बैलेट तैयार हैं तथा अब तक जिन्होंने मतदान नहीं किया है वे 20 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल तक जिला परिषद सभागार झुंझुनू में संचालित सुविधा केंद्र पर कार्यालय समय में कभी भी मतदान कर सकते हैं।