[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षाकर्मी से बहस:लोगों के विरोध करने पर निकले, शाम 5 बजे तक 46.78 प्रतिशत हुआ मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षाकर्मी से बहस:लोगों के विरोध करने पर निकले, शाम 5 बजे तक 46.78 प्रतिशत हुआ मतदान

उदयपुरवाटी में बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षाकर्मी से बहस:लोगों के विरोध करने पर निकले, शाम 5 बजे तक 46.78 प्रतिशत हुआ मतदान

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 46.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पहले यहां दोपहर 3:00 बजे तक 37.5% मतदान हो चुका है।

इधर, क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोड़ी के बूथ संख्या 89 पर भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी का एक सुरक्षा कर्मी को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी चौधरी के साथ दोपहर करीब 2:00 बजे बूथ संख्या 89 पर कुछ लोग बूथ के अंदर जाने लगे तो सुरक्षा कर्मी ने उनसे आईडी प्रूफ मांगा था। सुरक्षा कर्मी के आईडी प्रूफ मांगने पर प्रत्याशी चौधरी ने सुरक्षा कर्मी को धमकी लगाते हुए कहा तुम्हें आईडी प्रूफ मांगने या देखने का कोई अधिकार नहीं है। वहां मौजूद कुछ ग्रामीण सुरक्षा कर्मी के फेवर में आ गए और बाहर नारेबाजी करने लगे।

ग्रामीणों ने ऊंची आवाज में कहा एक आर्मी मैन को इस प्रकार से कोई धमकी नहीं लग सकता। देखते ही देखते काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी और ग्रामीण एकत्रित होने लगे। माहौल बिगड़ता देख भाजपा प्रत्याशी चौधरी वहां से अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए।

इस तरह हुई वोटिंग

  • शाम 5 बजे तक – 46.78 प्रतिशत
  • दोपहर 3 बजे तक – 37.50 प्रतिशत
  • दोपहर 1 बजे तक – 30.09 प्रतिशत
  • सुबह 11 बजे तक – 20.07 प्रतिशत
  • सवेरे 9 बजे तक – 7.14 प्रतिशत
मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी की सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई।
मतदान केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी शुभकरण चौधरी की सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई।
लोकसभा झुंझुनूं के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में ट्रांसजेंडर सनम ने बूथ संख्या 165 पर मतदान किया और उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की।
लोकसभा झुंझुनूं के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में ट्रांसजेंडर सनम ने बूथ संख्या 165 पर मतदान किया और उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुरिकुड़ी में मतदाता अपना वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में लग गए। यहां विधानसभा चुनाव के दौरान रात 9:00 बजे तक मतदान चला था।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुरिकुड़ी में मतदाता अपना वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में लग गए। यहां विधानसभा चुनाव के दौरान रात 9:00 बजे तक मतदान चला था।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरवाटी में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता को प्रमाण पत्र प्रदान करते बूथ लेवल अधिकारी रणधीर सिंह
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरवाटी में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता को प्रमाण पत्र प्रदान करते बूथ लेवल अधिकारी रणधीर सिंह

गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर छाया पानी के इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही प्रशासन तैयारियों में जुटा था। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया।

मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,57,630 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 135276 और महिलाएं 1,22,353 हैं। विधानसभा क्षेत्र में एक ट्रांसजेंडर मतदाता है।

Related Articles