रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए मतदान शुक्रवार को, सवेरे 7 से 6 बजे के बीच होगा मतदान

चूरू : लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान चूरू लोकसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने चूरू लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से शुक्रवार को अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए चूरू जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंच जाने वाले प्रत्येक मतदाता का मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। सांय 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंच जाने वाले सभी मतदाताओं के मतदान के बाद ही मतदान दल संग्रहण केन्द्र के लिए रवाना होंगे।