हमीनपुर-गाडोली के ग्रामीणों व किसानों से पांचवें दौर की वार्ता भी हो गई विफल
हमीनपुर-गाडोली के ग्रामीणों व किसानों से पांचवें दौर की वार्ता भी हो गई विफल

पिलानी : पिलानी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों व किसानों को मतदान करने के लिए मनाने के लिए बुधवार को खुद कलेक्टर चिन्मयी गोपाल उनके बीच पहुंचीं। हमीनपुर के आईटी केंद्र में हुई बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा, यहां तक आते वक्त मैंने आपके खेतों को देखा है, स्थिति काफी चिंताजनक है, इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि आप मतदान तो करिए, आपकी बात हम सरकार तक पहुंचाएंगे।
इस पर ग्रामीणों ने अपना संकल्प दोहराया तो कलेक्टर ने कहा कि इतना जल्दी तो पानी मिलना संभव ही नहीं हैं, हां वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में सोचा जा सकता है, पर वह अब तो चुनाव के बाद ही संभव हो पाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी बात पर अटल हैं, जब तक जल नहीं तब तक मत नहीं। इस तरह पांचवें दौर की वार्ता भी विफल रही है। वार्ता के दौरान कलेक्टर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।