रामनवमी पर निकली भगवान श्री राम की शोभायात्रा
खेतड़ी में रामनवमी पर मनाया शताब्दी महोत्सव:शोभायात्रा में सजीव झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, आज होगा हवन यज्ञ का कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी में रामनवमी उत्सव पर बुधवार को श्री रामायण सत्संग संस्था द्वारा शताब्दी महोत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समारोह में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, राधाकृष्ण व शिव की सजीव झांकियो निकाली गई। झांकी के आगे पालकी में धार्मिक ग्रंथ रामायण का नगर भ्रमण करवाया गया।
इस दौरान सबसे आगे उसके रामायण पालकी, बैंड बाजे तथा पंजाब से आया बैगपाइपर बैंड उसके बाद रामभक्त राम पताका लेकर चले। कार्यक्रम में बग्घी में रामधरबार व पंजाब का बैगपाइपर बैण्ड आकर्षण का केंद्र रहा।
श्री रामायण सत्संग संस्था के अध्यक्ष लीलाधर सैनी ने कहा कि मंदिर में विराजमान सत्यनारायण भगवान की चार भुजाएं हैं, जो देश में दूसरा मंदिर यहां है । अंग्रेज प्रशासक करोल सहाब ने जर्मनी विशेष तौर से हारमोनियम मंगाकर भेंट किया गया। यह हारमोनियम पैरों से बजाया जाता है जो खास उत्सवों पर ही बजाया जाता है। श्री रामायण समिति संस्था का शुभारंभ रियासत कालीन समय में हुआ था, जिसके बाद आजतक परम्परागत तरीके से इसके कार्य का निर्वहन किया जाता है। इससे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम लक्ष्मण के तिलक कर आरती की।
शोभायात्रा रामायण सत्संग संस्था के चबूतरे से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, अनाज मंडी, करोल बाजार, चुणा चौक, अजीत अस्पताल, थाना परिसर के सामने, एलआईसी कार्यालय के सामने, बस स्टैंड, हनुमान गढ़ी, आरटीओ कार्यालय, गोटाघर, बराही देवी मंदिर होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचीं। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा कर श्री रामायण शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।
गुरुवार सुबह 10 बजे हवन तथा सांयकाल छह बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
इस मौके पर अध्यक्ष लीलाधर सैनी, सुरेश कानोड़िया, गीता देवी, प्रदीप झुन्झुनू वाला, सीताराम, अमित सैनी, अमर चंद शर्मा, बुधराम गुप्ता, राहुल सैनी, प्रवीण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, कृष्ण शर्मा, सुधीर कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, मोहनलाल, नन्दकिशोर चौकड़ी वाले, राधेश्याम भारती, निकेश पारीक, राकेश कुमार स्वामी सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद थे।