दीपदान के साथ हुआ सतरंगी सप्ताह का समापन

खेतड़ी नगर : लोकसभा चुनाव को लेकर आमजन को चुनाव के बारे में जाग्रत करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए चलाए जा रहा स्वीप कार्यक्रम के तहत सतरंगी सप्ताह का समापन मंगलवार देर शाम को दीपदान कार्यक्रम आयोजन के साथ समापन हुआ। स्वीप टीम प्रभारी रमाकान्त वर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह का समापन लाल रंग थीम के शाम मंगलवार देर शाम को उपखंड के विभिन्न स्कूलों में दीपदान के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य अन्नू सैनी ने दीप प्रज्जवलन कर दीपदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दीपकों के मार्फत ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। दीपदान कार्यक्रम की थीम लाल रंग की एवं स्लोगन ”लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट” रखा गया। मतदान जागरूकता को लेकर उपखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन कर 19 अप्रेल मतदान तिथि कि आकृति बनाई गई। रमाकांत वर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत मतदान जागरूकता को लेकर रैलिया निकाल कर आमजन से भय मुक्त होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।