खेतड़ी : दुर्गेश गौशाला कालोटा में मनोज घुमरिया का ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनंदन
दुर्गेश गौशाला कालोटा में मनोज घुमरिया का ग्रामीणों ने किया नागरिक अभिनंदन
खेतड़ी : समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने गौमाता के लिए गुड़ व पशु आहार के लिए ₹11000 रुपए गौशाला कमेटी को भेंट किए । खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत कालोटा में स्थित दुर्गेश गौशाला में मंगलवार को समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया का ग्रामीणों ने नागरिक अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया को साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने दुर्गेश गौशाला में भजन मंडली को ₹2100रुपए नगद भेंट किए। वही गौमाता के लिए गुड़ वह पशु आहार के लिए ₹11000 की नगद राशि गौशाला कमेटी को भेंट की।
मौजूद रहे
इस मौके पर हरिराम चौधरी सरपंच, छैलू राम, रामनिवास, रामनिवास जांगिड़, भागीरथ जांगिड़, मदन, रामेश्वर कप्तान, संदीप, शिम्भू, जगदीश,रिचपाल, ताराचंद, शीशपाल, बनवारीलाल,बसंत चौधरी,सांवलाराम, सुभाष, नरेश, बलवीर छापोला, रामजीलाल सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन वह गणमान्य लोग मौजूद रहे।