[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : झुंझुनू के मीणा छात्रावास में राजस्थान जनमोर्चा का आगाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

झुंझुनू : झुंझुनू के मीणा छात्रावास में राजस्थान जनमोर्चा का आगाज

झुंझुनू के मीणा छात्रावास में राजस्थान जनमोर्चा का आगाज

झुंझुनू : झुंझुनू के मंडावा मोड़ पर मीणा छात्रावास में रविवार को एससी एसटी अल्पसंख्यक ओबीसी वर्ग के लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम नेता हाफिज मंजूर अली कार्यकम के मुख्य अतिथि के.सी. घुमरिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा दशरथ हिनूनिया ख्याली राम मेघवाल टोडी कानाराम मीणा, मीणा समाज जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा ने कहा कि सबसे पहले शिक्षित होना पड़ेगा शिक्षित होने के बाद सब को एक साथ आगे बढ़ना पड़ेगा उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही आने वाले समय से लड़ा जा सकता है। इस दौरान कार्यक्रम के वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज के लोगों को जाति धर्म पर लड़ाया जा रहा है। इस दौरान राजस्थान जन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया महासचिव हाफिज मनसूर अली सचिव डॉ दशरथ हिनुनिया जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ-साथ कार्यकारिणी का भी गठन किया जा रहा है इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने कहा कि सरकार sc-st अल्पसंख्यक ओबीसी के लोगों को जाति धर्म पर लड़ा कर चुनाव लड़ रही है। लेकिन अब समाज को एकजुट होना पड़ेगा। आए दिन समाज के अधिकारों को संविधान से हटाकर कुठाराघात करते हुए पीड़ा दे रहे हैं। जिसको लेकर राजस्थान प्रदेश में राजस्थान जनमोर्चा प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी के गठन के साथ-साथ sc-st अल्पसंख्यक वह ओबीसी के लोगों को साथ लेकर काम करेगा। इस दौरान 25 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसके बाद झुंझुनू के मंडावा रोड पर मीणा छात्रावास में झुंझुनू जिले के प्रत्येक तहसील से मौजूद लोग पहुंचे जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मेघवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा सिंह मेघवाल, मुस्लिम नेता हाफिज मनसूर अली, जनाब अब्दुल अजीज, बंशीधर जोरानियां, कान सिंह मीणा भोजासर, उदयपुरवाटी मीणा समाज ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह मीणा, रतन लाल मीणा, पूर्व ब्लाक सीएमएचओ डॉ भगवान सिंह मीणा, सामाजिक जन जागृति मंच अध्यक्ष व पूर्व सरपंच ख्यालीराम टोडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य व जन जागृति मंच उपाध्यक्ष राजीव गोरा, पूर्व सरपंच रोहिताश वर्मा टीटनवाड, नवलगढ़ पूर्व चेयरमैन गुलाम हुसैन, मीणा समाज जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा मुकुंदगढ़, मुस्लिम नेता इब्राहिम झुंझुनू, सहित अन्य दलित आदिवासी संगठन अल्पसंख्यक व ओबीसी के सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *