[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शराब कारोबारी से लूट:बदमाश बोले- पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार देंगे, कनपटी पर पिस्टल लगा कर डराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शराब कारोबारी से लूट:बदमाश बोले- पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार देंगे, कनपटी पर पिस्टल लगा कर डराया

सीकर में शराब कारोबारी से लूट:बदमाश बोले- पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार देंगे, कनपटी पर पिस्टल लगा कर डराया

सीकर : शराब कारोबारी से पिस्टल की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है। बदमाश कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल लगा कर हजारों कैश लूटकर भाग गए। मामला सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में बजरंग सिंह (36) निवासी धोद ने बताया कि बजरंग सिंह ने अपनी पत्नी सुमन कंवर के नाम से शराब की दुकान सीहोट बड़ी, धोद में कर रखी है। शाम के करीब 9 बजे बजरंग सिंह शराब सेल्स के 69 हजार 230 रुपए लेकर श्रीपाल सिंह गाड़ी में सवार होकर घर जा रहा था।

इस दौरान जब बजरंग सिंह की गाड़ी बालाजी ईंट उद्योग बिंजासी के पास पहुंची तो सामने से तेज स्पीड से 2 कैंपर गाड़ियां व 1 पिकअप बोलेरो गाड़ी में सवार 8-10 बदमाश आए। बदमाशों ने बजरंग सिंह की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ियां लगा दीं। गाड़ियों में से बदमाश लाठी, सरिए व धारदार हथियार लेकर नीचे उतरे।

एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर बजरंग सिंह के कनपटी पर लगा दी। बदमाश बोला की गाड़ी में जितने भी रुपए हैं वह निकाल कर दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद बजरंग सिंह ने 69 हजार 230 रुपए गाड़ी में से निकाल के बदमाश को दे दिए। कैश लूटने के बाद बदमाश मौके से भाग गए।

बदमाशों ने शराब कारोबारी को जाते हुए धमकी दी है कि अगर उसने कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा। फिलहाल धोद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार कर रहे हैं।

Related Articles