डॉक्टर दंपती को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार:फोन कर मांगे थे 10 लाख रुपए, ड्राइवर ने ही फोन कर धमकाया था
डॉक्टर दंपती को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार:फोन कर मांगे थे 10 लाख रुपए, ड्राइवर ने ही फोन कर धमकाया था

सादुलपुर : सादुलपुर में चार दिन पहले स्थानीय डॉक्टर दंपती को जान से मारने की धमकी देने और दस लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी डॉ दंपति का ड्राइवर निकला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
11 अप्रैल को दर्ज मामले के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले हुए थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी कमलकांत पुत्र बलवीर जांगिड़ वार्ड नंबर 29 रामदेव मंदिर के पास निवासी सादुलपुर के रूप में की।
थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझड़िया ने बताया कि जांच के दौरान जिस मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया गया था, उसकी कैफ आई डी तथा मोबाइल टावर लोकेशन की जानकारी कर गठित टीम अबोहर पंजाब व श्रीगंगानगर पहुंच गई। सिम कार्ड धारक के पास पुलिस पहुंची।
थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी कमलकांत शातिराना अंदाज में गंगानगर में एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आए अनजान बुजुर्ग व्यक्ति का मोबाइल फोन कॉल करने के बहाने से लेकर ओटीपी प्राप्त करते हुए एक अनजान बुजुर्ग व्यक्ति का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चलाकर उक्त व्हाट्सएप नंबर को ही धमकी देने के लिए उपयोग में लिया। जिसका खुलासा टीम द्वारा साइबर तकनीकी का उपयोग करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल ओर पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।