[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एबीएन स्कूल मे कैरियर काउंसलिंग का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एबीएन स्कूल मे कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

एबीएन स्कूल मे कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : चुणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 अप्रैल 2024 को विद्यालय सचिव परमेश्वर लाल हलवाई की अध्यक्षता में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। सचिव महोदय ने अपने उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए विधार्थियों को बताया कि आपको अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपना भविष्य निर्माण करना है। अपनी योग्यता को पहचानते हुए सही विषय का चुनाव कर सके इसलिए आपके लिए आज की कॉउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। निश्चित रूप से आप इस काउंसलिंग सत्र से लाभान्वित होंगे ऐसी हमारी अपेक्षा है।

प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि जिन बच्चों की अभी कक्षा 10th की परीक्षा हुई है उनके सामने सबसे बड़ी असमंजस की स्थिति होती है कि वह आगे किस फील्ड में जाएं। सही जानकारी के अभाव में कई बार विद्यार्थी गलत निर्णय भी ले लेते हैं इसलिए विद्यार्थियों को इस समय सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य आप निश्चित करेंगे वहां तक पहुंचने के लिए आपको कई उतार- चढ़ाव से गुजरना पड़ेगा लेकिन अगर आपका इरादा पक्का है तो आप हर पड़ाव पूरा कर लेगें।

स्कूल वाईस प्रिंसिपल अनीता मंहमिया ने बताया कि एबीएन टीम हमेशा आपके जीवन निर्माण में आपके साथ रहेगी और साथ ही कहा की अगर आप पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु तत्पर हैं तो आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर फैकल्टी मेंबर्स धीरज जैन, राकेश सुरोलिया व कुर्बान रंगरेज़ ने बच्चों को विषय चयन हेतु हर फील्ड के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थी सही विषय का चुनाव कर अपने भविष्य निर्माण की दिशा में आगे बढ़ सके इसके लिए फैकल्टी मैम्बर्स ने बच्चों के साथ अपने सुझाव व अनुभव साझा किए तथा सभी के सुनहरे भविष्य की कामना की।

Related Articles