Pushkar Mela 2022: इस वजह से ऊंट पालकों ने मेला मैदान से एक किमी दूर डाला डेरा
Pushkar Mela 2022: नए मेला मैदान से प्रशासनिक सख्ती से हटाए गए ऊंट पालकों ने मेला मैदान से एक किलोमीटर दूर मोतीसर रोड पर पुराने हेलीपेड की जमीन पर डेरा डाल दिया है। व्यापारी वहीं पर पशुओं का व्यापार भी करने लगे हैं।
Pushkar Mela 2022: नए मेला मैदान से प्रशासनिक सख्ती से हटाए गए ऊंट पालकों ने मेला मैदान से एक किलोमीटर दूर मोतीसर रोड पर पुराने हेलीपेड की जमीन पर डेरा डाल दिया है। व्यापारी वहीं पर पशुओं का व्यापार भी करने लगे हैं।
पशुपालन विभाग की ओर से गोवंश में लंपी बीमारी का हवाला देते हुए इस बार पुष्कर पशु मेला ( Pushkar Cattle Fair ) निरस्त करने के आदेश जारी किए गए। इसके बाद नए मेला मैदान में डटे पशुपालकों को गत दिनों प्रशासन ने सीएम की पुष्कर यात्रा के मद्देनजर सख्ती के साथ मैदान से खदेड़ दिया था।
बोले- पशुओं को बेचकर ही घर जाएंगे
यहां से जाने के बाद ऊंट पालकों ने मोतीसर रोड पर पुराने हेलीपेड वाली सरकारी जमीन पर डेरा जमा लिया है। यहां पशु मेले सा माहौल नजर आने लगा है। खास बात यह है कि नई जगह पर खरीदार पहुंच रहे हैं और सौदेबाजी भी शुरू हो गई है। पत्रिका से बातचीत में ऊंट पालकों ने कहा कि हमारे पास ऊंटों को वापस ले जाने के लिए रुपए ही नहीं हैं। हम पशुओं को बेचकर ही घर जाएंगे।