नवलगढ : स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार:मोहब्बतसरी के उप स्वास्थ्य केंद्र में 6 लाख रुपए की लागत से बनेगा हेल्थ व वैलनेस सेंटर
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार:मोहब्बतसरी के उप स्वास्थ्य केंद्र में 6 लाख रुपए की लागत से बनेगा हेल्थ व वैलनेस सेंटर
नवलगढ : मोहब्बतसरी में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि गांव-ढाणी में चिकित्सा व शिक्षा पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो रहा है और मोहब्बतसरी के उप स्वास्थ्य केंद्र में 6 लाख रुपए की लागत से हेल्थ व वैलनेस सेंटर बनेगा।
ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा को डीजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर किया स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, पंसस सुभीता सीगड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, डॉ. इंदू, पूर्व एसीबीईओ जयसिंह कुल्हरी, एईएन संजेश कुमार, जगदीश पूनियां, श्रवण चाहर, मनीराम झूरिया, श्यामलाल पूनियां, घासीराम ग्रामसेवक, गंगाराम पूनियां, धन्नाराम पूनियां, सांवरमल महला, रामनिवास धानियां, रामप्रताप पूनियां, राहुल धानिया, अनिल पूनियां, राकेश, मुकेश, कल्पेश पूनियां, उत्तम कुमार, अजय, संदीप आदि मौजूद थे।