[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा ज्योतिबा फुले व भारत रत्न अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महात्मा ज्योतिबा फुले व भारत रत्न अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले के युवा साथियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता विकास आल्हा बगड़ व लोकेश सेवदा श्यामपुरा बताया कि अपने अंबेडकर, फुले जयंती और जब भी जरूरत के समय युवा साथीयो के द्वारा टीम समय-समय पर रक्तदान शिविर करते रहते हैं। आज महात्मा ज्योतिबा फुले व अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में मेट्रो ब्लड बैंक झुंझुनूं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पूर्व अध्यक्ष सतवीर बरवड़, AEN रामप्रताप बरवड़, आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष प्रदीप चंदेल सभी युवा साथियों ने बाबा साहेब व फूले साहेब की फोटो पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए । रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र व हेलमेट वितरित किए गए। डॉक्टर सुरेश शीला ने बताया कि व्यक्ति को हर तीन महीने से रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिसे वर्तमान में आए और व्यक्ति के नया ब्लड भी बनता रहता है।

सामाजिक कार्यकर्ता विकास आल्हा ने आज 22वीं बार रक्तदान किया। उदित निर्मल, ने पहली बार रक्तदान किया। युवा साथियों ने बढ़k चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में विकास मेघवाल देरवाला, रतन सिंह, रवि हालू, जोगेंद्र आल्हा, राजेश गोठवाल, संपत फौजी, सरदारसिंह, डॉक्टर सुरेश शीला, कमलेश काला, उदित निर्मल, संदीप बोयल, अनीश फुलवरिया, विकास माखर, मुकेश आल्हा, साजिद आदि उपस्थित थे।

Related Articles