पाली में नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध किया तो पीटा:पीड़िता बोली; पीछा करता है, दोस्ती करने का दबाव बनाता है
पाली में नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध किया तो पीटा:पीड़िता बोली; पीछा करता है, दोस्ती करने का दबाव बनाता है
पाली : पाली में देर शाम को 17 साल की लड़की अपनी कूलर शॉप बंद कर घर जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने उससे छेड़छाड़ करने लगा। विरोध किया तो आरोपी युवक मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
घटना पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। घायल नाबालिग के पिता का आरोप है कि हमेशा की तरह उनकी बेटी शुक्रवार को दुकान बंद कर पैदल घर की तरफ आ रही थी। इस दौरान उनके गांव के ही मोहसीन नाम के युवक उसे साइड में बुलाया उसने जाने से इंकार किया तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की। जिसका विरोधा किया तो उनकी नाबालिग बेटी से मारपीट कर भाग गया। बाद में उनकी बेटी ने कॉल कर घटना की जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए।
दोस्ती करने का देता है दबाव, करता है पीछा
नाबालिग ने परिजनों को बताया मोहसीन पिछले कई दिनों से उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। वह उसकी बात को इग्नोर करती रही लेकिन वह जहां भी जाती है वह उसका पीछा करता है। और शुक्रवार को जब वह दुकान बंद कर घर आ रही थी तो उसे अकेला देखकर फिर से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने जो आरोप लगाए है इसको लेकर पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009661


