[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- मोदी बड़े नेताओं को निपटाने में लगे:बाबा बालकनाथ को एमएलए बनाकर छोड़ दिया, अब भूपेंद्र यादव को सलटाने के लिए भेजा है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- मोदी बड़े नेताओं को निपटाने में लगे:बाबा बालकनाथ को एमएलए बनाकर छोड़ दिया, अब भूपेंद्र यादव को सलटाने के लिए भेजा है

डोटासरा बोले- मोदी बड़े नेताओं को निपटाने में लगे:बाबा बालकनाथ को एमएलए बनाकर छोड़ दिया, अब भूपेंद्र यादव को सलटाने के लिए भेजा है

अलवर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को अलवर के मालाखेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में जनसभा की। सभा के दौरान डोटासरा ने पीएम मोदी से लेकर सीएम भजनलाल, वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ पर जमकर व्यंग्य किया। पर्ची सरकार पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सीएम भजनलाल की कुर्सी तो जाने वाली है।

डोटासरा ने कहा- मोदी बड़े नेता को निपटाने में लगे हैं। अलवर के सांसद रहे बाबा बालकनाथ को एमएलए बनाकर छोड़ दिया। आगे एमएलए लायक भी नहीं छोड़ेंगे। चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जैसे बड़े नेता का मोरियो बुला देना।

मालाखेड़ा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सिंह डोटासरा का स्वागत करते नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व अन्य नेता।
मालाखेड़ा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सिंह डोटासरा का स्वागत करते नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व अन्य नेता।

पर्ची देखकर वसुंधरा की उड़ गई थी हवाइयां

डोटासरा बोले- देखिए पर्ची सरकार कैसे बनी। सब विधायकों को बुला लिया। दिल्ली से राजनाथ सिंह आए। वसुंधरा राजे को पर्ची दी। वसुंधरा राजे ने पर्ची देखी और उनकी हवाई उड़ गई। राजनाथ सिंह की तरफ देखा भी नहीं। एक ने भी ताली नहीं बजाई। तब राजनाथ ने कहा कि कोई और नाम थोड़े ही आएगा। ताली तो बजा दो।

स्कूटर वाले को हेलिकॉप्टर दे दिया

डोटासरा ने कहा कि बाइक और स्कूटर वाले को हेलिकॉप्टर दे दिया। अब मुख्यमंत्री घूम-घूमकर तीन काम करते हैं। हर जगह जाकर कहते हैं ईआरसीपी लागू कर दी। इधर, आठवीं व दसवीं का पेपर आउट होने लग गया। ईआरसीपी का एमओयू सीएम के पास नहीं है। न ही किसी को दिखाया है। वो झूठ बोल रहे हैं। इस ईआरसीपी से 13 जिलों को पानी नहीं मिलने वाला है। ये झूठे आश्वासन देने में लगे हैं। मेरा कहना है कि क्रिकेट में अधिकतम छक्का ही होता है, लेकिन नेतागिरी में झूठ का अट्ठा मारने में लगे हैं।

डोटासरा ने कहा- सीएम कहते हैं गैंगस्टर फोर्स बना दी। अरे भाई गैंगस्टर फोर्स नहीं होती हैं। एंटी गैंगस्टर फोर्स बोलो। गैंगस्टर फोर्स से जनता को ही मारोगे क्या। लगता है ये तो अट्ठा मारने लग गए। सुबह हेलिकॉप्टर में बैठे भाषण देते हैं।

सभा का संबोधित करते प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा।
सभा का संबोधित करते प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा।

डोटासरा की सीएम को ललकार

सीएम पेपर लीक मामले में कहते हैं हम धीरे-धीरे पेपर लीक से जुड़े बड़े लोगों की तरफ बढ़ रहे हैं। मैंने कहा कि जल्दी-जल्दी काम करो। लोकसभा के बाद कुर्सी जाने वाली है। सीएम को चैलेंज देते हुए कहा कि आ जाइए ये डोटासरा खड़ा है। जो जहर खाएगा वही मरेगा। इनकी जबान फिसल रही है। कहते हैं 2025 में 25 की 25 सीट आ गई। अरे भई अभी तो 2024 के चुनाव चल रहे हैं।

पर्ची के बने सीएम दिल्ली के आदेश ही मानते

डोटासरा ने कहा- एक दिन मैं भरतपुर में था। उस दिन सीएम अजमेर में थे। आईएएस व आरएएस के तबादले की लिस्ट निकली थी। सीएम के सीएस ने कहा कि आईएएस व आरएएस की लिस्ट निकली है। तब सीएम ने सीएस से पूछा कि अपने भी लोगों के नाम हैं या नहीं। इसलिए कहते हैं पर्ची के बने हुए मुख्यमंत्री दिल्ली के आदेश को ही मानते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी 15 अप्रैल को अलवर में रोड शो करेंगी।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी 15 अप्रैल को अलवर में रोड शो करेंगी।

बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी

डोटासरा ने कहा कि अबकी बार राजस्थान में मोरिया बोलेंगे। सैगले मोरिया बुलाने की खातिर आया हूं। भूपेंद्र यादव (बीजेपी प्रत्याशी) को मोदी ने सलटाने के लिए भेजा है। जैसे पहले बाबाजी को सलटा दिया। 8 लोकसभा सीट वाले एमपी को एमएलए बना दिया और अगली बार एमएलए भी नहीं रहने देंगे।

लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी व इंडिया गठबंधन को जिताओ। वरना ये आरक्षण भी खत्म करेंगे और आगे चुनाव भी नहीं होंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बने हैं। हमारी इज्जत का सवाल है कि ललित यादव को एमपी बनाओ।

प्रियंका गांधी करेंगी रोड शो

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी 15 अप्रैल को अलवर में रोड शो करेंगी। कांग्रेस को अलवर सीट जीतने के लिए काफी ताकत लगानी पड़ रही है। यहां पर पिछले करीब 4 बार से बीजेपी ही जीत रही है। इस बार बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में दोनों पार्टियों से एक ही समाज का प्रत्याशी होने से वोट भी बंटेगे।

Related Articles