[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलक्टर ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण बोले-बहकावे में नहीं आएं, निर्भीक हो करें मतदान।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

कलक्टर ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण बोले-बहकावे में नहीं आएं, निर्भीक हो करें मतदान।

कलक्टर ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण बोले-बहकावे में नहीं आएं, निर्भीक हो करें मतदान।

नीमकाथाना : कलक्टर शरद मेहरा ने अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। अजीतगढ के तीन बूथ किशोरपुरा, जुगलपुरा, अजमेरी तथा श्रीमाधोपुर के एक बूथ जालपाली का निरीक्षण किया इस दौरान कलक्टर ने बूथों पर मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं का हाल भी जाना। गर्मी के मद्देनजर बिजली, पेयजल, बूथों पर धूप से बचाव के अलावा, शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के दौरान अतिसंवेदनशील बूथों पर ग्रामीणों से बातचीत कर विधिवत जानकारी ली। वोटरों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भिक होकर मतदान करें। किसी के बहकावे में न आएं। अफवाहों पर ध्यान न दें।

Related Articles