नुक्कड़ नाटकों से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
जागरुकता से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत- रामरतन सौंकरीया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार शहर में जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। शुक्रवार को स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर, राजस्थान रोडवेज स्टैंड, परमवीर पीरू सिंह सर्किल पर विभिन्न प्रकार के नाटकों के माध्यम से आम जन को जागरूक कर निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड टीम एवं श्रीमती रामादेवी पीजी महिला महाविद्यालय नुआ की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस दौरान शिवदान सिंह नागौरी एवं रामदेव सिंह गढ़वाल की जोड़ी ने धूम मचाते हुए मतदान का संदेश दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान करवाया जाना सुनिश्चित करने हेतु जगह-जगह पर वोट बारात, नुक्कड़ नाटक, घर-घर पीले चावल वितरण ,विभिन्न प्रकार की रैलियां मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जागरुकता से ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने डॉ. राजबाला ढाका एवं इलेक्शन आइकॉन जाकिर अब्बासी द्वारा रचित एवं गाए हुए मतदाता जागरूकता गीतों का भी विमोचन किया।
नाटक में रामादेवी पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति देकर आमजन को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर एपीआरओ विकास चाहर, राजेश हरिपुरा, स्वीप प्रकोष्ठ के अनिल कुमार, अनुराग चौधरी, डॉ.नवीन ढाका, रामादेवी महिला पीजी महाविद्यालय की राशिका, साइना, स्नेहा, पलक, रितिका, पूनम, दीक्षा, रिया, प्रीति बेनीवाल, सोनिका अनमोल, तनीषा, कुमकुम, अनुपमा, ज्योति, रिचा, सुनीता बेनीवाल, अरुण कुमार दाधीच, संगीता झाझडिया, सुनीता जाखड़ सहित आमजन उपस्थित रहे ।