[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सामान्य पर्यवेक्षक एव जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का किया औचक निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सामान्य पर्यवेक्षक एव जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का किया औचक निरीक्षण

सामान्य पर्यवेक्षक एव जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का किया औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर सामान्य पर्यवेक्षक दया निधान पांडे एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मय गोपाल ने गुरुवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रकिया को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजिनीयरों को ईवीएम मशीनों की मैपिंग, सीलिंग और सिक्वेंसिंग और सिंबल लोडिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मॉक पोलिंग के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी ली और प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए यहां उपस्थित इंजिनीयरों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक ने सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles