[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में निकाली ईसर गणगौर की शाही सवारी:, महिलाओं ने पुजा अर्चना कर कि सुहाग की मंगल कामना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में निकाली ईसर गणगौर की शाही सवारी:, महिलाओं ने पुजा अर्चना कर कि सुहाग की मंगल कामना

खेतड़ीनगर में निकाली ईसर गणगौर की शाही सवारी:, महिलाओं ने पुजा अर्चना कर कि सुहाग की मंगल कामना

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में गुरुवार को क्षत्रिय कल्याण समिति की ओर से राजपूत धर्मशाला में गणगौर समारोह धूमधाम से मनाया गया। राजपूत समाज द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों से ईसर-गणगौर की सवारी निकाली गई। राजपूत धर्मशाला से शुरू हुई ईसर गणगौर की शाही सवारी जगदंबा मार्केट, सेंट्रल मार्केट, सब्जी मंडी, न्यू मार्केट, प्रथम सेक्टर, राजस्थान स्कूल, सुभाष मार्केट, एनटीए कॉलोनी होते हुए राजपूत धर्मशाला में जाकर संपन्न हुई।

नवविवाहिताओं ने ईसर गणगौर की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की मंगल कामना की। वही सवारी का नवविवाहिताओं व महिलाओं ने जगह-जगह पूजा अर्चना की। गणगौर की सवारी के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सवारी के साथ पुलिस जाब्ता भी तैनात था। इसके अलावा खेतड़ी कस्बे में शुक्रवार शाम को राजपूत विकास समिति की ओर से ईसर गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। अभयगढ़ से शुरू हुई गणगौर की सवारी कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर पहुंची। जहां विधिवत रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभयगढ़ में ईसर गणगौर की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ गणगौर की शाही सवारी को अभयगढ़ से कस्बे के लिए निकाला गया।

राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में ठिकाने के समय से गणगौर की सवारी निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। पूर्व के समय में भोपालगढ़ के ऐतिहासिक महल से गणगौर की सवारी निकलती थी, जो पन्नाशाह तालाब पर पहुंचती थी, जहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। वर्तमान समय में गज सिंह अलसीसर द्वारा बनाए गए अभय गढ़ पैलेस से सवारी निकालने का कार्यक्रम राजपूत समाज की ओर से किया जाता है और उसी परंपरा के अनुरूप पन्नाशाह तालाब पर ले जाकर भव्य कार्यक्रम किया जाता है।

इस मौके पर महामंत्री श्याम सिंह चौहान, रविंद्र सिंह, दलीप सिंह, ललित सिंह, सुमेर सिंह, विक्रम सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह, रणजीत सिंह, जगदीश सिंह, अशोक राघव, मदनसिंह, शंकर सिंह, नवीन सिंह, सीताराम, गिरवर सिंह, रामवीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles