झूलेलाल जयंती पर सीकर में शोभायात्रा:माधव सागर तालाब पर हुआ ज्योत विसर्जन,सर्वसमाज के लोग हुए शामिल
झूलेलाल जयंती पर सीकर में शोभायात्रा:माधव सागर तालाब पर हुआ ज्योत विसर्जन,सर्वसमाज के लोग हुए शामिल

सीकर : झूलेलाल जयंती के मौके पर आज सीकर में सिंधी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत सीकर के शेखपुरा मोहल्ला से हुई। जिसमें सिंधी समाज के लोग भजनों पर थिरकते हुए नजर आए।

सिंधी समाज सीकर के अध्यक्ष नरेश सिंधी ने बताया कि झूलेलाल जयंती के अवसर पर सत्संग और आरती का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद शेखपुरा मोहल्ला से शोभायात्रा निकाली गई। जो स्टेशन रोड, जाट बाजार होते हुए माधव सागर तालाब पहुंची। जहां ज्योत विसर्जन हुआ। नरेश सिंधी ने बताया कि इस पर्व को पूरा सिंधी समाज हर्षोल्लास के साथ मनाता है।