हमसे पंगा लिया तो गहलोत को घर बैठाया, अब चौधरी को सलटाना है; BJP के विरोध में शिवसेना नेता गुढ़ा
शिवसेना नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा झुंझुनू से भाजपा प्रत्याशी शुभ करण चौधरी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। वे कांग्रेस प्रत्याशी ओला का समर्थन कर रहे हैं। इसे लेकर राजेंद्र गुढ़ा से खास बातचीत की। उन्होंने सवालों के क्या जवाब दिए, पढ़िए..।

झुंझुनूं : झुंझुनूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी शुभकरण चौधरी की लगातार विवादों से घिरे हुए हैं। शुभकरण के दिए बयान ही खुद उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। राजपूत समाज पर दिए गए बयान को लेकर शिवसेना (शिंदे) नेता और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा काफी नाराज है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घर बिठा दिया, हमसे पंगा लिया था, अब शुभकरण चौधरी को सलटाना हैं। इसके लिए राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनू जिले की आठों विधानसभाओं क्षेत्र में जाकर शुभकरण चौधरी को वोट नहीं करने की अपील भी कर रहे हैं।
सबसे पहले पढ़िए भाजपा प्रत्याशी चौधरी के विवादित बयान
भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने कहा था- राजपूत की फोटो भित पर भी अच्छी नहीं लगती। इस टिप्पणी के बाद राजपूत समाज ने नाराजगी जताई थी। हालांकि, बाद में चौधरी ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने कहा था कि वे राजपूत समाज का दिल से सम्मान करते हैं। उन्होंने एक लोकोक्ति का जिक्र किया था, जिसे विरोधियों ने पूरे समाज पर की गई टिप्पणी के रूप में वायरल कर दिया। अपने बयान पर उन्होंने खेद भी जताया था।
बीते मंगलवार को भी शुभकरण चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे कह रहे हैं- ‘जो हिंदू है और धार्मिक है फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में वोट डालता है। कमल के फूल के अलावा किसी और का बटन दबाता है तो वह देशद्रोही है और देश का गुनहगार है’।