खेतड़ी नगर पुलिस को लगी बड़ी सफलता, मादक पदार्थ सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
मादक पदार्थ सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, आरोपी राजस्थान रोडव़ेज बस में लेकर जा रहा था मादक पदार्थ की शीशीयां

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर पुलिस ने रविवार देर रात्री को राजस्थान रोडवेज बस में अवैध मादक पदार्थ दवा की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की शीशीयां बरामद की है। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुखबीर के जरीए सूचना मिली की सिंघाना से खेतड़ी जा रही रोड़वेज बस में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। मुखबीर के जरीए मिली सूचना के आधार पर आजाद मार्केट के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान सिंघाना से खेतड़ी की तरफ आने वाली राजस्थान रोडवेज बस आति हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने रोड़वेज बस को रोक कर तलाशी ली तो बस के सबसे पीछे वाली सीट पर एक युवक बैठा हुआ था जो पुलिस को देखकर घबराने लगा। उसके पास दो बैग रखे हुए थे, जिनके अंदर प्लास्टिक की शीशी में नशीला पदार्थ भरा हुआ था। पुलिस ने युवक से पुछताछ की तो वार्ड 15 मीणा का मौहल्ला थोई निवासी महेंद्र मीणा (20) पुत्र हरीराम मीणा होना बताया।
युवक को थाने में लाकर उसके पास मिली सौ एमएल की एपीकॉर्श की शीशीयों के बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची आदि के बारे में बारे में पुछताछ की तो कोई संतोष पुर्वक जवाब नही दिया। इस दौरान पुलिस ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौके पर बुलाया तथा युवक के पास मिले नशीले पदार्थों की तस्दीक करवाई तो सामने आया कि युवक द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि भारी मात्रा में बिना किसी बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची के अपने पास नशीली दवाई अवैध स्वापक औषधी रखना एनडीपीसी एक्ट के तहत आता है। इस संबंध में पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है। उसके पास मिली भारी मात्रा में मादक पदार्थ कहा से लेकर आया ओर कहा लेकर जा रहा है। वहीं इस मामले मे शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत तीन -चार मामले पहले से दर्ज है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एचसी राजेश कुमार, कांस्टेबल योगेश, नेमीचंद, चंद्रपाल आदि शामिल थे। विशेष योगदान कानि चंद्रपाल का रहा ।