मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन कर व महिला जागृति समूह के प्रशिक्षण के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया
मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन कर व महिला जागृति समूह के प्रशिक्षण के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : फतेहपुर कार्यालय पंचायत समिति, में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दमयंती कंवर, उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर के सानिध्य में पंचायत समिति सभागार में महिला जागृति समूह के प्रशिक्षण के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कंवर ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते हुए यह बताया कि अपने आस-पास के मतदाताओं को भी शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर आंगनबाडी केन्द्र वार्ड न. 16 फतेहपुर में मोतीराम माहिचा, स्काउट कैम्प चीफ के सानिध्य में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुगुफ्ता, द्वितीय स्थान संजना सैनी तथा तृतीय स्थान कोमल सैनी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर धन्नाराम मीणा, सहायक स्वीप प्रभारी ने उपस्थित मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करवाने व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर निरंजन लाल नायब तहसीलदार, दिनेश कुमार बरवङ, चन्दन शर्मा महिला पर्यवेक्षक, सुनिता सारस्वत, बबिता महिचा, सुनिता जोशी, इन्दुबाला, सरोज, सरोज, रिंकी, सजना, आशा, मंजू, चन्द्रकला, संगीता शर्मा, ममता, रूखसाना, आयशा, नाइया, शारदा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।