पायलट बोले-पार्टी और सरकार नहीं, लोकतंत्र महत्वपूर्ण:कहा-भाजपा सबसे ज्यादा झुंझुनूं को लेकर चिंतित हैं
खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे। इस दौरान मंच पर कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया, बीजेपी झुंझुनूं की सीट को लेकर चिंतित है।

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड खेल मैदान में सोमवार को कांग्रेस की ओर से सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सभा को संबोधित किया। पायलट नीमकाथाना के पाटन में सभा को संबोधित करने के बाद करीब निर्धारित समय से करीब सवा दो घंटे बाद खेतड़ी पंहुचे।
इस दौरान सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जोड़ने ओर तोड़ने का काम कर रही है। पार्टी के पूर्व मंत्री, विधायक, प्रधान को पार्टी में शामिल करने का काम कर रही है। चूरू वाले सांसद कस्वा पहले बीजेपी में थे, आज कांग्रेस में है। यदि बीजेपी के पास 400 सीट पार करने का इतना आत्मविश्वास है तो कांग्रेस नेताओं को क्यों अपने साथ जोड़ रहे है। यह सिर्फ भाषणबाजी, जुमलेबाजी और लोगों को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं। देश ओर प्रदेश में आज जो माहौल है वो बदलाव का माहौल है।
मंच पर पायलट को फूल का हार पहनाकर स्वागत किया गया।
इससे पहले नवलगढ़ पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सिंघाना पालिका चेयरमैन विजय पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, खेतड़ी पालिका चेयरमैन गीता सैनी, पीसीसी सदस्य सोनिया सिंह, पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ मंच पर पहुंच चुके थे।
मंच पर पायलट को चाँदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।
मंच पर पायलट को गदा भेंट कर स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि खेतड़ी, झुंझुनूं व शेखावाटी जीतने के दम पर 2028 में सरकार बनाने का आह्वान किया। बीजेपी ने प्रदेश में सरकार तो बना ली, लेकिन पिछले चार महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया। इनके मंत्री रूठ कर बैठे हुए है। सेकेट्री का पता नहीं कौन लगा रहा है, हर दो दिन में बदला जा रहा है।
मंच पर राजपूत समाज की तरफ से पायलट को तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
पायलट ने कहा, लोकतंत्र में विपक्ष खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी और सरकार महत्वपूर्ण नहीं है, इस देश में लोकतंत्र महत्वपूर्ण है। इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम से बीजेपी करोड़ों रुपये की वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को 400 पार का इतना ही आत्मविश्वास है तो क्यों कांग्रेस के लोगों को बीजेपी में जोड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री क्यों पानी पी-पी कर सुबह शाम राजस्थान क्यों आ रहे है, क्योंकि उन्हें पता है अब राजस्थान से बिस्तर बंधने वाला है। कांग्रेस वह पहली पार्टी है जिसने घोषणा कि यदि हमारी सरकार बनी तो एमएसपी पर कानून लेकर आएंगे। बीजेपी ने 2019 में तीन सौ पार कर सरकार बनाई तो इन्होंने नोटबंदी कर दी, जीएसटी लागू किया, किसानों के लिए तीन काले कानून लाए। इनकी सरकार के मंत्रियों के घरवाले किसानों को गाड़ी से कुचल देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। किसान की, रोजगार की, महंगाई की, शिक्षा की, चिकित्सा सहित आमजन के मूलभूत सुविधाओं की बात होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र ओला के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आह्वान किया। इसके बाद पायलट करीब एक घंटे रूकने के बाद रवाना हो गए। इस मौके पर सुरजगढ विधायक श्रवण कुमार, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, पिलानी विधायक पितराम काला, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, नवलगढ़ पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सिंघाना पालिका चेयरमैन विजय पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, खेतड़ी पालिका चेयरमैन गीता सैनी, पीसीसी सदस्य सोनिया सिंह, पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ, रामस्वरूप गुर्जर, सुरेन्द्र फोजी सहित अनेक लोग मौजूद थे।